Search This Blog

Tuesday, March 24, 2015

पानी में भीगे फोन को ठीक करने के लिये ये है आसान से उपाय


हर दिन ये होता रहता है गडबडी में या बारिश में आपका फोन भीग सकता है। अगर आपका फोन पानी में भीगा हो तो कभी भी उसे ऑन करने की कोशिश मत किजीये। अगर फोन पानी में जाने के बाद भी ऑन हो तो तुरंत 

फोन ऑफ कर दें। कवर और बैटरी इत्यादि को निकालकर अच्छी तरह सुखा लें। आप ये गलती कभी मत किजीये आपके फोन को सुखाने के लिए किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल न करें। जैसे हीटर वगैरह। फोन के पेंच खुद न खोलें इससे न सिर्फ फोन खराब होने का खतरा होगा बल्कि वारंटी भी जा सकती है। यदि पानी से बैटरी फूल गई हो जो उसका प्रयोग न करें तो ही अच्छा है।
ये है उपाय
-स्पीकर ग्रील या स्लॉट में गंदगी हो तो उसे ब्रश से या फूंक मार कर साफ करने की कोशिश करें। किसी ऐसी चीज से साफ करें जो तेज हवा फेंक रहा हो।

-आपका फोन में थोड़ा बहुत पानी चला गया है फोन के तुरंत ऑफ कर दें और उसे कुछ देर के लिए चावल में डाल दें। पानी यदि फोन के अंदर तक नहीं गया है तो चावल उसे वहीं सोख लेगा।




No comments:

Post a Comment